Admin Editor | Sep 22 2025
https://hindi.thenationalbulletin.in/
नई दिल्ली। 24वां इंडिया इंटरनेशनल सीफूड शो 2025 (आईआईएसएस-2025), 25 सितंबर, 2025 से नई दिल्ली में शुरू हो रहा है। सीफूड एक्सपोर्टर एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एसईएआई) के अध्यक्ष पवन कुमार ने आज यह जानकारी दी। इंडिया हैबिटेट सेंटर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि एशिया यह अग्रणी सीफूड ट्रेड फेयर शो प्रगति मैदान के हॉल नंबर 6 में 25 से 28 सितंबर तक चलेगा, जिसमें में 260 स्टॉल होंगे। शो में तकनीकी सत्र भी शामिल किए गए हैं। इस मेगा शो की आयोजक एसईएआई है। शो में बड़ी संख्या में उद्योग जगत के पेशेवर, व्यवसायी और विशेषज्ञ भाग लेंगे। इस दौरान सीफूड बिजनेस की कई प्रमुख हस्तियों से मिलने और उनके विचार जानने का अवसर मिलेगा।
पवन कुमार ने कहा, “आईआईएसएस भारतीय सीफूड एक्सपोर्ट क्षेत्र द्वारा पिछले कुछ वर्षों में की गई बड़ी प्रगति को दिखाता है। इस वर्ष यह आयोजन हमारे लिए विशेष महत्व रखता है क्योंकि हम एसईएआई की स्वर्ण जयंती भी मना रहे हैं। हमें विश्वास है कि यह आयोजन हमारे बाज़ारों में विविधता लाने और मौजूदा बाज़ारों में हमारी स्थिति को बेहतर बनाने के हमारे प्रयासों में सहायक होगा।”
IISS-2025 के दौरान, भारत में जलीय कृषि (एक्वाकल्चर) और सीफूड एक्सपोर्ट इंडस्ट्री के क्षेत्र में अवसरों, चुनौतियों और समाधानों पर विस्तृत चर्चा होगी। इस क्षेत्र में सीफूड प्रोडक्शन से जुड़े लोगों के कौशल विकास और स्थिरता जैसे कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। इस बीच, मरीन प्रोडक्ट्स एक्सपोर्ट डेवलपमेंट अथॉरिटी (एमपीईडीए) द्वारा एक रिवर्स बायर-सेलर मीट का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन में उद्योग से संबंधित लेक्चर, राउंडटेबल मीटिंग्स, तकनीकी सत्र और चर्चाएं भी होंगी।
एसईएआई के सेक्रेट्री जनरल डॉ. के.एन. राघवन ने कहा, “आईआईएसएस भारतीय सीफूड एक्सपोर्ट वैल्यू चेन के सभी स्टेकहोल्डर्स को अपने ऑपरेशंस का दायरा बढ़ाने के लिए एक आदर्श मंच प्रदान करता है। इस आयोजन का आदर्श वाक्य ‘स्थायी रूप से उत्पादित, मानवीय रूप से प्राप्त’, सप्लाई चेन के सभी हिस्सों में स्थायित्व लाने के प्रति एसईएआई के सदस्यों की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है। हम इस आयोजन का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं, ताकि सीफूड ट्रेड में वैश्विक रूप से अग्रिम पंक्ति में स्थापित भारत की स्थिति को और मजबूत किया जा सके।”
द्विवार्षिक इंडिया इंटरनेशनल सीफूड शो (आईआईएसएस) पिछले कुछ वर्षों में एशिया के सबसे बड़े सीफूड शोज में से एक बन गया है। इस आयोजन को ग्लोबल इंडस्ट्री के लिए भी एक आवश्यक बाज़ार के रूप में मान्यता प्राप्त है। आईआईएसएस सीफूड मूल्य श्रृंखला के सभी शेयरहोल्डर्स, जैसे प्रोसेसर्स, उत्पादक, मशीनरी निर्माता, तकनीकी विशेषज्ञ, सेवा प्रदाता, आयातक, निर्यातक, किसान, मछुआरे आदि को जोड़ता है और छोटे एवं मध्यम उद्यमों के लिए इस महत्वपूर्ण क्षेत्र के इनोवेटर्स और विचारकों से जुड़ने के द्वार खोलता है। आईआईएसएस को आज नई तकनीकों-उत्पादों के प्रदर्शन और दुनिया के सामने अत्याधुनिक विचारों को प्रस्तुत करने के एक प्रमुख मंच के रूप में जाना जाता है।